15°C New York
January 2, 2025
कहर COVID-19 का : देश में एक बार फिर 1 लाख के पार कोविड के डेली मामले, 24 घंटों में 28.8% बढ़ोतरी
Coronavirus News

कहर COVID-19 का : देश में एक बार फिर 1 लाख के पार कोविड के डेली मामले, 24 घंटों में 28.8% बढ़ोतरी

Jan 7, 2022

भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस के डेली मामलों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है. शुक्रवार यानी 7 जनवरी, 2022 की सुबह तक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस के मामले 28.8 फीसदी बढ़ गए हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के बीच पिछले 24 घंटे में 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 302 मरीजों की मौत हुई है.

1,17,100 मामले सामने आने के बाद से भारत अब कोरोना के कुल 35,226,386 केस दर्ज हो चुके हैं.  देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 30,836 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कोविड से रिकवर होने वालों की संख्या 34,371,845 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 302 मौतों के बाद अब तक देश में कोविड से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गई है.

एक्टिव केस की दर कुल मामलों का 1.05% है. रिकवरी रेट 97.57% पर चल रहा है. लगातार कोविड के बढ़ते मामलों के बीच डेली पॉजिटिविटी रेट 7.74% पर पहुंच गया है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.54% पर है.

देश भर में पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 94,47,056 डोज दी गई हैं और देश में अब तक कुल 1,49,66,81,156 डोज दी जा चुकी हैं.

10 दिनों में 18 गुना बढ़ गए मामले

भारत में तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है और मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि महज पिछले 10 दिनों में ही कोविड के डेली केस बढ़कर 18 गुना हो गए हैं. अभी 28 दिसंबर को ही देश में एक दिन में कोविड के 6,358 मामले सामने आए थे और 10 दिनों में ही यह संख्या 1 लाख 17 हजार से ज्यादा हो गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *